Tuesday, December 16, 2008
क्या देश के हमलावर को कानूनी मदद मिलनी चाहिए
मुंबई मैं हुई आतंकवादी घटनाओं के बाद मुंबई सहित अनेक महानगरों में नागरिकों ने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा नेताओं पर निकाला और लोगो ने पूरे सिस्टम को बदलने की वकालत की। अर्थात लोगों ने सीधा सीधा सरकार पर हमला न करके सीधा लोकतंत्र प्रणाली पर ही हमला बोल दिया। मीडिया ने भी इसे खूब उछाला । लेकिन उन्ही हमलावरों से एक जो पकड़ा गया है की तरफ़ से पैरवी करने के लिए एक वकील साब तैयार हो गए हैं। कुछ तथा कथित कानून के जानकार और मीडिया इसे सही बता रहे हैं। सबाल उठता है की देश पर हमला करने वालों को क्या कानूनी मदद मिलनी चाहिए ? मेरे अनुसार तो उस हमलावर से आवश्यक पूछताछ करके सीधे फांसी पर लटका देना चाहिए । आप क्या सोचते हैं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bilkul nahi
ReplyDeleteबहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
ReplyDeleteमाना की आदमी का प्रोफेशन होता है मगर ज़मीर भी तो होना चाहिए।
ReplyDeleteभावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहिए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लिए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com
bahut acchi charcha rahi...aise he likhte rahe...
ReplyDelete