Tuesday, December 16, 2008
क्या देश के हमलावर को कानूनी मदद मिलनी चाहिए
मुंबई मैं हुई आतंकवादी घटनाओं के बाद मुंबई सहित अनेक महानगरों में नागरिकों ने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा नेताओं पर निकाला और लोगो ने पूरे सिस्टम को बदलने की वकालत की। अर्थात लोगों ने सीधा सीधा सरकार पर हमला न करके सीधा लोकतंत्र प्रणाली पर ही हमला बोल दिया। मीडिया ने भी इसे खूब उछाला । लेकिन उन्ही हमलावरों से एक जो पकड़ा गया है की तरफ़ से पैरवी करने के लिए एक वकील साब तैयार हो गए हैं। कुछ तथा कथित कानून के जानकार और मीडिया इसे सही बता रहे हैं। सबाल उठता है की देश पर हमला करने वालों को क्या कानूनी मदद मिलनी चाहिए ? मेरे अनुसार तो उस हमलावर से आवश्यक पूछताछ करके सीधे फांसी पर लटका देना चाहिए । आप क्या सोचते हैं?
Subscribe to:
Posts (Atom)